ACB Rajasthan

Share

तहसील कार्यालय का सूचना सहायक कम कैशियर गिरफ्तार

 

जयपुर, hellobikaner.in ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर एसयू इकाई द्वारा आज सूत्र सूचना पर कार्यवाही करते हुये इरफान भाटी सूचना सहायक कम कैशियर तहसील कार्यालय छतरगढ़ बीकानेर को 2,74,400/- रूपये की अवैध राशि सहित गिरफ्तार किया है।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की बीकानेर एसयू इकाई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि तहसील कार्यालय छतरगढ़ बीकानेर में होने वाली रजिस्ट्रीयों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कैशियर तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर आपस में मिलीभगत कर अवैध रूप से रिश्वत के रूप में कमीशन राशि ले रहे है तथा उक्त भ्रष्टाचार की रकम में से कैशियर के पास करीब चार से पांच लाख रूपये मिलने की संभावना है।

जिस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देशन में एसीबी बीकानेर एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में मय पुलिस निरीक्षक श्री दिलीप कुमार खत्री एवं टीम द्वारा आज तहसील कार्यालय छतरगढ़ बीकानेर में आकस्मिक चैकिंग की गई।

 

दौराने चैकिंग तहसील कार्यालय के सूचना सहायक कम कैशियर इरफान भाटी पुत्र मोहम्मद इकबाल भाटी निवासी दाउजी रोड़ सिपाहीयों का मोहल्ला बीकानेर के पास रजिस्ट्रीयों के कमीशन के रूप में प्राप्त अवैध राशि कुल 2,74,400 /- रूपये मिले तथा कमीशन राशि का हिसाब किताब मिला। उक्त राशि के संबंध में आरोपी सूचना सहायक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे उक्त अवैध राशि रजिस्ट्रीयों के कमीशन के बदले ली गई रिश्वत प्रतीत होने पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। तहसील कार्यालय छतरगढ़ के अन्य अधिकारी / कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page