Share

चूरू, जितेश सोनी । राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व सामाजिक कार्यकर्ता स्व श्रीनिवास रेडू की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नवयुवक मण्डल संस्थान मिठी रेडूवाली के जिला परियोजन कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का आयोजन जिला स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों द्वारा कर रेडू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको स्मरण किया गया। श्रद्धांजली सभा को सम्बोधित करते हुये प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुनिल जान्दू ने रेडू को याद करते हुये सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को अनुकरणीय बताते हुये युवाओं के सच्चे मार्गदर्शक के रूप में उन्हे याद किया। मानव प्रगति संस्थान के सचिव प्रदीप पूनियां ने बताया कि रेडू ने स्वयं सेवी संस्थाओं को एक नयी पहचान देते हुये इस क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया। रिहाई संस्थान के सचिव भंवरलाल रूयल ने बताया कि उनके सफल नेतृत्व का ही परिणाम था कि उनके समय में जिले के समस्त युवा मण्डल व युवा साथी एकजुट थे। इस अवसर पर श्रद्धांजली सभा को जिला परियोजना प्रबन्धक चरण सिंह, राजपाल सिंह, विजयपाल भाकर, कृपाल सिंह, शिवसिंह ने भी सम्बोधित करते हुये रेडू के कार्यों व उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अन्त में संस्थान के रामविलास रेडू ने आगन्तुक सभी युवा साथियों व संगठन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रद्धांजली सभा के उपरोक्त कार्यक्रम पश्चात दोपहर में जिला स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों के नेतृत्व में व आरसीएचओ डाॅ सुनील जान्दू के दिशा-निर्देश में राजकीय डी बी जनरल अस्पताल के समस्त वार्डांे में भर्ती मरीजों को फल वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर संदीप सिंह ,बलवान, सुरेन्द्र तंवर, प्रदीप बैरासर, अमित कस्वां, चरण रेडू आदि ने फल वितरण कार्य में सहयोग दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page