hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com तारानगर के पंचायत समिति सभागार में प्रधान संजय कस्वां की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें पानी, बिजली, चिकित्सा, सड़क, शिक्षा इत्यादि पर चर्चा हुई।

 

 

सदस्यों ने गाँव राजपूरा में स्वीकृत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के भवन बनाने कालवास में रास्तो पर गलत रोपे गये विद्युत पोल हटवाने, ढाणियों में विद्युतिकरण करने, हड़ियाल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य लगाने व गाँवों में चल रही बिजली, पानी की समस्याओं को दूर करने सहित अन्य मांगो का निराकरण करने की मांग की जिस पर प्रधान संजय कस्वां ने सभी समस्याओं का संबधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

 

 

प्रधान कस्वां ने कहा कि विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया के प्रयासो से करोड़ों रुपये खर्च कर तहसील के गाँवों में पेयजल सहित सड़क बिजली, पानी चिकित्सा, व शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाये गये है तथा आगे भी विकास कार्य करवाये जाएंगे, विधायक बुड़ानिया ने क्षेत्र में जितने विकास कार्य करवाये है उतने कार्य किसी भी विधायक ने नहीं करवाये।

 

 

बैठक में विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, तहसीलदार सुभाष कुमार स्वामी, क़ृषि अधिकारी सविता बुड़ानिया, सहायक अभियंता विनोद धायल, एसीबीईओ बाबूलाल बुनकर, बीसीएमओ चंदन सुंडा, शशिकांत कुलड़िया, अनिल नायर, राजेंद्र बागोरिया, तिलोकाराम कस्वां, सरपंच फॉर्म अध्यक्ष प्रतिनिधि दौलतराम मेघवाल, बीडीसी सदस्य मोहरसिंह ज्याणी, शिवराम सिहाग, राकेश शर्मा, धर्मवीर राठौड़, सुरेन्द्र मेघवाल, संदीप राठौड़, सुमेरसिंह, दिनेश प्रजापत सहित सरपंच व पंचायत समिति सदस्य आदि मौजद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page