Share

मनोरंजन डेस्क hellobikaner.com फूल खिले हैं गुलशन, गुलशन टीवी टाक शो से घर-घर मशहूर हुईं प्रसिद्ध अभिनेत्री तबस्सुम का शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और आज शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह 78 वर्ष की थीं।

 

 


तबस्सुम ने अपने बेहतरीन और दिल को छू लेने वाले अभिनय से लोगों के दिलोदिमाग पर अमिट छाप छोड़ी थी। वह अनेक पारिवारिक धारावाहिकों में अपनी अदाकारी और मिठास भरी आवाज से मंजे हुए कलाकारों पर भी भारी पड़ती थीं।

 


उनके पुत्र होशांग गोविल ने बताया कि उन्हें कल रात दो बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1947 में ‘मेरा सुहाग’ से की थी। उस वक्त महज तीन वर्ष की थीं। तबस्सुम ने जानी मेरा नाम, मुगले आजम, बैजू बावरा, सरगम, सुर संगम, हम नौजवान, तेरे- मेरे सपने,चमेली की शादी, जैसी अनेक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page