Share

बीकानेर। राजस्थान बीकानेर का युवा तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी 2020 में टोक्यो में होने वाले पैरा ओलम्पिक टूर्नामेंट में भारत को कोटा दिलाने में कामयाब हुए, स्वामी ने नीदरलैण्ड में आयोजित हो रही पैरा वल्र्ड चैम्पियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता की कम्पाउंड कैटेगरी में 9वी रैंक पर रहकर यह योग्यता हासिल कर ली है।

अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि देश के चार पैरा तींदाजों को ओलम्पिक की योग्यता हासिल हुई है। इसमें रिकर्व मैन श्रेणी में हरियाणा के हरविंदर सिंह तथा दिल्ली के विवेक चिकारा सम्मिलित हैं। वहीं कम्पाउंड कैटेगरी में राजस्थान.बीकानेर के श्यामसुंदर के अलावा जम्मूकश्मीर के राकेश कुमार को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि कम्पाउंड कैटेगरी में पैरा ओलम्पिक के लिए कोटा दिलवाने कि योग्यता हासिल करने वाले श्यामसुंदर, राजस्थान के पहले पैरा तीरंदाज हैं। स्वामी इससे पहले वर्ष 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स तथा हाल ही में दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल टूर्नामेंट सहित कई अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। स्वामी की इस उपलब्धि पर बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद के सचिव अरुण कुमार, सहित प्रदेश के खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

RBSE कक्षा 8 का परिणाम घोषित, ऐसे देखे परिणाम

कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत JEN से उलझे

व्यास राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page