Share
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में गुरुवार को एनडीए के नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपने अर्जुनराम को पहले भी दो बार लोकसभा भेजा। इस बार इनके सामने कांग्रेस का भ्रष्ट उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। वो हमारे यहां नागौर में भी डीवाईएसपी रहा था, लोगों से पैसे लेकर काम करता था।
ऐसे आदमी को कभी वोट मत देना नहीं तो बाद में पश्चाताप करना पड़ेगा। कांग्रेस के नेता सहानुभूति बटोरने की भी बात करेंगे लेकिन वो खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वो सहानुभूति एक भ्रष्ट आदमी के खाते में जाएगी, आपको वोट देते समय इस बात का ध्यान रखना है। आप अर्जुनराम को वोट करेंगे तो आपका वोट मोदीजी को जाएगा। दूसरी ओर राहुल गांधी है जिनके पास दिमाग नहीं है। ऐसे लोग देश को गर्त में ले जाने का काम करेंगे। आपको इनसे देश को बचाना है तो मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट दे।

निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल शुरु से ईमानदार व्यक्ति रहे हैं। कलेक्टर रहते हुए जिले के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए काम किए। ये आम आदमी के साथ हमेशा खड़े रहते थे, राजनीति में आने बाद भी इनकी ये आदत बदली नहीं है। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में इस बार भी बीजेपी का मिशन 25 पूरा होगा। 24 सीटों पर कमल खिलेगा और एक सीट पर टायर जीतेगा। उन्होंने कहा कि सारी विरोधी ताकतें अर्जुनराम जी को हराने की कोशिश में लगी है उन्हें इस बात का डर है कि इस बार अर्जुनजी लोकसभा चले जाएंगे तो उनकी दुकानों बंद हो जाएगी। आपको ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना है। नोखा की पानी समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। नागौर और बीकानेर लोसकभा में एक साथ खड़े रहेंगे और क्षेत्र में विकास की नई नींव रखेंगे। इस बार प्रदेश के हम सभी सांसद मिलकर राजस्थान को विशेष दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में अर्जुनराम जी को भारी मतों से विजयी बनाना है। जिसमें नोखा से सबसे बड़ी जीत के साथ भेजना है।
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि कल बड़ी ख़बर संयुक्त राष्ट्र संघ से आई है। मसूद अज़हर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित हुआ। यह कोई छोटा काम नहीं है। ये देश के लिए बड़ा काम था। चीन जैसी महाशक्ति को भी कूटनीतिक तरीके से समझाइश करके संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में आतंकी घोषित करवा दिया। इसका मतलब मोदी है तो मुमकिन है। मोदीजी के नेतृत्व में पांच साल में घर-घर, ढ़ाणी-ढ़ाणी बिजली पहुुंच गई है। एक-एक गांव में 300-400 से ज्यादा मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बने हैं। हर रसोई तक मुफ्त में गैस कनेक्शन पहुंच गया है। अब पेंशन सीधे खातों में पहुंचती है। यह सब मोदीजी की नीतियों से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि ये 17वीं लोकसभा के चुनाव से यह तय होगा देश का अगला प्रधानमंत्री कौन? 6 मई को राजस्थान में दूसरे फेज का चुनाव है और प्रधानमंत्रीजी 3 मई को बीकानेर आ रहे हैं। बीकानेर से प्रधानमंत्री पानी के बारे में बोलेंगे जो आने वाले काल खंड में पानी की पॉलिसी बनने वाली है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं 3 मई को 3.30 बजे सार्दुल क्लब मैदान में पहुंच जाए, मोदीजी 4 बजे यहां पधारेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 6 मई को कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाए और मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाए।
इस मौके पर भाजपा स्टार प्रचारक कालूलाल गुर्जर, नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई, प्रधान कन्हैया लाल, असम विधायक अशोक सिंघी, अनूप सिंह, पांचू मंडल अध्यक्ष डूंगरराम सिंवर, जांगलू मंडल अध्यक्ष भीखाराम मेघवाल, आशकरण भट्टड, जगदीश भार्गव, नरेन्द्र चौहान, हेतराम विश्नोई, भंवरलाल नैण, जेठू सिंह राजपुरोहित, बनवारी लाल विश्नोई, रामदयाल मेघवाल समेत कई भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page