Share
बीकानेर।  पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को होटल वृंदावन में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने समर्थन में प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में मोदीजी के नेतृत्व में देश हर स्तर पर मज़बूत हुआ है। चाहे देश की सुरक्षा का मामला हो, विदेश नीति हो, देश में विकास के कार्यों की रफ्तार हो, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात हो और अफसरशाही के काम करने का तरीका हो, सब कुछ बदल गया है। यह सब एक अच्छे नेतृत्व से संभव हो पाया है।
मोदीजी ने पांच साल में गरीबों, वंचितों और किसानों पर विशेष फोकस किया है। जिसकी बदौलत आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने अपनी विदेश नीति से जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र संघ से अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाया है। यह भारत की यूएन में बड़ी कूटनीतिक जीत है।
देवनानी ने कहा कि मोदीजी ने देश और इसके नागरिकों का विदेश में मान-सम्मान बढ़ाया है। आज दुनियाभर में भारतीयों को एक सम्मानित नज़र से देखा जाता है। मोदी सरकार के पांच साल में भारत 9वें स्थान से दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। उरी और पुलवामा हमले के बाद मोदीजी ने देश की सेना को जवाबी कार्रवाई के खुली छूट दी। भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान के भीतर घुसकर जीरो कैजुअल्टी के साथ सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की और आतंकी और उनके ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के दवाब और रणनीति के कारण छोड़ना पड़ा। दूसरी ओर एक कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार थी जो कार्रवाई के बदले पाकिस्तान को डोजियर भेजने का काम करती थी। आज देश को मोदीजी के नेतृत्व वाली ऐसी मज़बूत सरकार की जरुरत है जो किसी आतंकी हमले के बाद डोजियर नहीं करारा डोज देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में मोदी सरकार देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी। जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा।

निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

वासुदेव देवनानी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवालजी एक ईमानदार और कर्तव्य परायण व्यक्ति है। इन्होंने पिछले पांच साल में बीकानेर में ऐसे कई करवाए हैं जो पिछले 50 साल में नहीं हो सके थे। अब ये आने वाले पांच साल में बीकानेर को एक अलग पहचान देने का काम करेंगे। उन्होंने बीकानेर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीकानेर लोकसभा से अर्जुनरामजी को जिताकर मोदी की बड़ी जीत सुनिश्चित करे। देवनानी ने 3 मई को पीएम की सार्दुल मैदान में होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का भी आह्वान किया।
प्रेस वार्ता के दौरान लोकसभा प्रभारी दशरथ सिंह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, मीडिया प्रभारी अशोक भाटी, मीडिया सह-प्रभारी विक्रम, मंडल अध्यक्ष अरुण जैन, नृसिंह सेवग आदि उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page