Share

हैलो बीकानेर,। बीकानेर के मुरलीधर रोड पर पिछले दिनों में हुई बरसात से एक गढ्ढा हो गया जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। बीकानेर शहर के नत्थूसर गेट से गोकुल सर्किल से होते हुवे मुरलीधर व्यास कॉलोनी की जो मैन सड़क है उसी सड़क के बीचोबीच ये गढ्ढा लोगो की परेशानी बन गया है। बीती रात को उसी गढ्ढे के कारण एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। रात करीबन 12 बजे एक राहगीर अपने मुरलीधर व्यास कॉलोनी वाले निवास जा रहा था ।

9589 3232

अचानक उसकी मोटरसाइकिल उस गढ्ढे में जा गिरी, मोटरसाइकिल की रफ़्तार धीरे होने के कारण चालक को तो कही चोट नहीं आई लकिन उसकी मोटरसाइकिल को थोडा नुकसान जरुर हुआ। प्रसाशन को इस तरह की छोटे गढ्ढो की मरम्मत का कार्य जल्द करवाना चाहिए वरना ये की बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है। मोहल्ले वासियों ने बताया की कुछ दिन पहले इस गढ्ढे में गिरने से आवारा पशु भी घायल हो गया था। मुरलीधर रोड पर रामदेव पार्क के पास इस गढ्ढे की मरम्मत जल्द नहीं हुई तो यहाँ पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ सकती है । फोटो : राहुल व्यास

About The Author

Share

You cannot copy content of this page