व्यास पीठपर नारायणदास ने रूक्मणी विवाह सुनाया प्रसंग

0
वार्ड नम्बर 36 व 37श्रीडूंगरगढ में भागवत कथा में सजाई रूक्मणी विवाह की झांकी







हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.comश्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में व्यास पीठपर नारायणदास ने रूक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू श्रीडूंगरगढ़  वार्ड नम्बर 36 व37 के निवासियों के सोजन्य से  मरुधर वाटर सप्लायर के पास मैदान मे भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।

 

 

श्रीमदभागवत कथा के पांचवें दिन रुक्मणी विवाह  कथा का प्रसंग कथा वाचक नारायण दास जी ऋषिकेश ने इस विवाह पर कई ज्ञान वर्धक बाते बताई। जीवन किस तरह से जिना चाहिए इस विषय पर भक्तो बताया ।सभी को नशा मुक्त होने का संकल्प लेने का नशा छोड़ने की बाते कही।

 

 

व्यवस्था समिति के हनुमान मल झाबक कालूराम गुसाईं किशनजी राजकुमार सोनी दिलीप राजपुरोहित ने बताया कि कथा मे आने वाले भक्तो के लिए बैठने की  विशेष व्यवस्था है ।कल छठे दिन भी कथा बहुत मनमोहक होगी जिसमें अनेक झांकिया सजेगी। पांचवें दिन कथा विश्राम के बाद कथा श्रवण करने वाले सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।