बीजीसी लिटिल ने जीता उद्घाटन मुकाबला
हैलो बीकानेर। बीकानेर में पुष्टिकर शैक्षणिक एवं खेलकूद आयोजन संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा चैलेंज कप २०१८ क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज आज शहर के पुष्करणा ग्राउण्ड में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवी व पण्डित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), जनार्दन कल्ला (पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष), अविनाश जोशी (प्रदेश संयोजक आईटी विभाग राजस्थान), रूपकिशोर व्यास (अ.भा.पु.अ. व समाजसेवी), महेन्द्र व्यास (भागवताचार्य), दीपक एच थानवी (जोधपुर), सुधीर व्यास (समाज सेवी जोधपुर), संतोष व्यास, ऋिषी आचार्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम आयोजकों ने मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अतिथियों ने इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता को मिलने वाली ट्रोफी व प्रत्येक खिलाड़ीयों को मिलने वाली टी-शर्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर शंकर ओझा, सुशिल भादाणी एण्ड रणबाकुंरा, आनंद आचार्य, फोटो जर्नलिस्ट राजेश छंगाणी, बलदेव, राकेश, पुखराज, राहुल, तरुण जी भादाणी, श्याम जी पुरोहित, आनंद छंगाणी (सुरेन्द्र साउण्ड), विजय कुमार छंगाणी, सहित शहर के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। फोटो/वीडियो : राजेश छंगाणी
उद्घाटन मैच बीजीसी लिटिल ने जीता
आयोजनकर्ता उद्घाटन मैच डूंगरगढ़ बनाम बीजीसी लिटील के मध्य खेला गया। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डूंगरगढ़ की टीम निर्धारित 16 ओवर में 100 रन ही बना सकी जिसमें अनिल भादाणी ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। बीजीसी लिटिल ने मात्र 11 ओवर में ही 101 रनों का लक्ष्य हासिल कर उद्घाटन मैच जीत लिया। बीजीसी लिटिल की तरफ से गौरव ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 बॉल में 48 रन बनाए वहीं जितेन्द्र ओझा ने मात्र 24 बॉल में 42 रनों का योगदान दिया। जितेन्द्र ओझा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
कल खेले जाने वाले मैच
बीजीसी सिनियर बनाम नागौर – सुबह 10 बजे
दोस्ती क्लब बनाम भादाणी इलेवन – दोपहर 1 बजे
‘हैलो बीकानेर‘ का यह है खबर सर्किल, जहां होगी आपसे बात। इस बार बात पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस में आए वैक्यूम पर…