hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in देशभर में अपराधिक गैंग से जहां व्यापारी व प्रतिष्ठित व्यक्ति पहले ही सुरक्षित नहीं था। अब राजनेता भी इसके शिकार होते नजर आ रहे है। हालात यह है कि सरकार में बैठे मंत्री को भी गैंग के लोग धमकी देकर रूपये की मांग करने लगे है।

 

ऐसा ही मामला प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री व खाजूवाला से विधायक गोविन्दराम मेघवाल को लेकर प्रकाश में आया है। जिन्हें सौपू गैंग की ओर से फोन कर धमकी दी गई है कि अगर उन्हें 70 लाख रूपये नहीं दिए गये तो उनके परिवार को जान मार दिया जाएगा।

 

व्हाट्सअप नंबर चैट और परिवार की फोटो के जरिए डराने की कोशिश की है। यहीं नहीं मंत्री को धमकी देते हुए कहा गया है कि आपके पास सुरक्षा है लेकिन आपके बच्चों के पास सुरक्षा नहीं है। बांडेबंदी में बैठे गोविन्दराम मेघवाल को मिली इस धमकी के बाद सरकार सतर्क हो गई है और एसओजी तथा बीकानेर रेंज के आईजी को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए है।

 

जिसके बाद आईजी ओमप्रकाश ने बीकानेर व श्रीगंगानगर के एसपी व खुफिया एजेन्सी को मामले की जांच पड़ताल कर पूरे घटनाक्रम की जाकनारी उपलब्ध करवाने को कहा है। वहीं मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि वे इस प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं है। पुलिस को छानबीन कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश सीएम दे चुके है। पुलिस अपना काम कर रही है। उम्मीद है मामले का जल्द पटाक्षेप हो जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page