hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान में लम्बे इंतज़ार और बार-बार समय परिवर्तन के बाद आखिरकार आज शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वी व कक्षा 8वी का परिणाम जारी कर दिया है। उदयपुर में शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया। प्रदेश के लगभग क़रीब 27 लाख छात्रों का इंतज़ार खत्म हुआ है।

 

कल्ला ने कल ट्विट कर बताया था की कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।

 

फिर मंत्री कल्ला ने आज ट्विट कर परिणाम के समय परिवर्तन की जानकारी दी कल्ला ने ट्विट कर बताया की परिणाम 11 बजे की जगह 12.15 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। लेकिन परिणाम 2 बजे के बाद जारी हुआ लेकिन रिजल्ट वेबसाइट पर शो नहीं हुआ। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

आप परिणाम निचे दिए गए लिंक पर देख सकते है …

http://rajasthan.indiaresults.com/bser/default.htm

या

शाला दर्पण की वेबसाइट पर भी परिणाम देखे सकते है …

https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result.aspx

या

परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page