हैलो बीकानेर,। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सूचना केन्द्र में महापौर नारायण चोपड़ा, जिला कलक्टर वेद प्रकाश व डॉ.सत्य प्रकाश आचार्य ने ‘विकास प्रदर्शनी’ का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में 150 से अधिक रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से राज्य के इतिहास, कला, संस्कृति व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व पिछले तीन वर्षों में हुए विकास को दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी में बीकानेर सहित राजस्थान में हुए विकास कार्यों के रंगीन चित्रों में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा 15 अगस्त 2014 को भामाशाह योजना का शुभारंभ करते, वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुस्तक, सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, जैतून रिफायनरी उद्घाटन सहित, रवीन्द्र रंगमंच के अवलोकन सहित विभिन्न फोटोग्राफ्स लगाए गए हैं।
प्रदर्शनी में बीकानेर की कला, संस्कृति व पुरावैभव से संबंधित धरोहरों में बीकानेर की हवेलियां, जूनागढ़, देवी कुंड सागर की कलात्मक छतरियां, भांडाशाह जैन मंदिर, लालगढ़ पैलेस, लक्ष्मी निवास तथा बीकानेर ऊंट उत्सव से संबंधित फोटो लगाए गए हैं। चित्रों में करणी माता मंदिर, बीकानेर में नागणेचीजी मंदिर के पेनोरमा, स्मारक व विकास कार्यों के उद्घाटन सहित विविध विकासपरक चित्रा लगाए गए हैं।
आकर्षण का केन्द्र रहीं पगड़ियां, साफे और चंदा-
प्रदर्शनी में राजस्थानी साफा, पाग-पगड़ी व कला संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र पुरोहित द्वारा राजस्थान में प्रचलित साफा, पगड़ी, बीकानेर में पुष्करणा समाज के दूल्हे द्वारा पहनी जाने वाली खिड़किया पाग, ईसर की प्रतिमाओं को पहनाई जाने वाली पगड़ी प्रदर्शित की गई है। साफों में राजपूती, गोल साफा, जैसलमेरी, बीकानेरी, फाल्गुनी साफा, माहेश्वरी पाग, कथा वाचक खिड़किया पाग, पाली साफा, सांकळपाग, मुस्लिम पगड़ी, सिख पगड़ी आदि शामिल हैं। प्रदर्शनी में बीकानेर की श्रृंगारित गणगौर, ईसर व भाइये की प्रतिमाएं, बीकानेर स्थापना दिवस पर उड़ाए जाने वाले चंदे के माध्यम से ’बेटीबचाओं- बेटी पढ़ाओं,बाल विवाह रोक,बंको बीकाणा’, हरित क्रांति, पृथ्वी दिवस, एक व्यक्ति सात पेड़’ आदि को प्रचारित किया गया है।
प्रचार साहित्य का किया वितरण
प्रदर्शनी स्थल पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से प्रकाशित जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के प्रचार साहित्य, कलैण्डर, सुजस के साथ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें, इसकी जानकारी देने वाली ‘राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाएं एवं कार्यक्रम’ तथा जिला विकास पुस्तिका का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष राजेन्द्र भार्गव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी शरद केवलिया, भाग्यश्री गोदारा, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश चंद्र सक्सेना सहित सूचना केन्द्र के अधिकारी, कर्मचारी, पत्राकार एवं पुस्तकालय के पाठक मौजूद थे।
नुक्कड़ नाटक का मंचन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संचार अभियान के तहत शुक्रवार को सूचना केन्द्र (डाक बंगला) के बाहर राजस्थान दिवस, टी.बी. दिवस के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया। नुककड़ नाटक में राजस्थान में हुए विकास कार्यों, कला व संस्कृति की विशिष्टताओं,सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के साथ शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व कल्याण, बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं अभियान की जानकारी पैरोड़ी गीतों के मुखड़ों व प्रभावी संवादों के माध्यम से दी गई। नुक्कड़ नाटक में किशन रंगा, रवि व्यास, सौरव आचार्य व गिरिराज रंगा विभिन्न पात्रों का किरदार निभाया।