Share

स्कॉटलैंड।   पूर्व रजत पदक विजेता भारत की सायना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुये बुधवार को महिला एकल के तीसरे दौर में जगह बना ली।
पहले दौर में बाई पाने वाली 12वीं सीड सायना ने स्विटजरलैंड की सबरीना जैकेट को मात्र 33 मिनट में 21-11 21-12 से पराजित कर दिया। विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी का 36वीं रैंकिंग की जैकेट के खिलाफ यह दूसरा मुकाबला था।
सायना ने 2012 के लंदन ओलंपिक में अपने कांस्य पदक जीतने के अभियान के दौरान जैकेट को ग्रुप चरण में 21-9 21-4 से पराजित किया था। दोनों के बीच पांच साल बाद हुये दूसरे मुकाबले में सायना पूरी तरह हावीं रहीं। पहले गेम में 4-0 की बढ़त बनाने के बाद सायना ने जैकेट को एक बार भी अपने नज़दीक आने का मौका नहीं दिया।
भारतीय खिलाड़ी ने 18-9 की विशाल बढ़त बनाने के बाद 21-11 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में मुकाबला थोड़ा संघर्षपूर्ण रहा और सायना ने 12-9 के स्कोर पर लगातार चार अंक लिये और 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-12 के स्कोर पर दूसरा गेम तथा मैच समाप्त कर दिया। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page