Share

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी नोकिया 3310 के बाद नोकिया के सबसे ज्यादा चर्चा में रहे एंड्रॉयड फोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 की भारत में बिक्री को लेकर खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 13 जून 2017 से नोकिया के इन तीनों स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में शुरू होगी। बता दें कि नोकिया और एचएमडी ग्लोबल के ये तीनों फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च हुए थे।

नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, साथ में 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।यह एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम अौर 64 जीबी स्टोरेज, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी है।नोकिया 6 की कीमत 18,000 तक हो सकती है।

ye betiyaanनोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एंड्रॉयड नूगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 2 जीबी रैम अौर 16 जीबी स्टोरेज, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 2650 mAh की बैटरी है।नोकिया 5 की कीमत, 15,000 रुपए है।

नोकिया 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर है, 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 2650mAh की बैटरी है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी कीमत 10,000 रुपए है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page