hello bikaner

Share

बीकानेर hellobikaner.com आज राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ (रेक्टा) व ईसीबी के शिक्षक सदस्यों ने पिछले 81 दिनों से वेतन नहीं मिलने के कारण प्राचार्य का घेराव कर तत्काल वेतन दिलाने की मांग की। हैलो बीकानेर को भेजे प्रेस नोट के अनुसार प्राचार्य का घेराव कर संकाय सदस्यों ने महाविद्यालय प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए सोमवार तक वेतन नहीं देने पर उग्र व आक्रमक आन्दोलन की चेतावनी भी दी।

रेक्टा के अध्यक्ष डॉ शौकत अली ने बताया की महाविद्यालय द्वारा सोमवार तक वेतन नहीं देने पर सभी संकाय सदस्य कार्य का बहिष्कार कर उग्र आन्दोलन की और अग्रसर होंगे। जिसके परिणाम स्वरूप कक्षाओं का बहिष्कार, महाविद्यालय में चल रहे अकादमिक व प्रसाशन सम्बन्धी कार्यों का बहिष्कार तथा महाविद्यालय में चल रही इंटरनल व एक्सटर्नल परीक्षाओं का भी बहिष्कार किया जाएगा। धीरे धीरे यह आन्दोलन और उग्र रूप लेगा।

रेक्टा प्रवक्ता डॉ महेंद्र व्यास ने बताया की पूर्व में रेक्टा द्वारा राजस्थान सरकार तथा महाविद्यालय प्रसाशन को कई दिन पूर्व मांग पत्र दिया जा चुका है फिर भी इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होता देख रेक्टा ने आज प्राचार्य का घेराव किया, पूर्व में भी इस हेतु सभी कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया जा चुका है। वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारियों के परिवारजन को आर्थिक संकट आन पड़ा है जिसका असर उनके सामान्य जीवन स्तर पर विकट रूप से पड़ रहा है।

 ये संकाय सदस्य रहे मौजूद :  डॉ ओ.पी.जाखड, डॉ मनोज कुडी, डॉ शौकत अली, संदीप रांकावत, श्री सुभाष सोनगरा, डॉ इंदु भूरिया, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ. महेंद्र व्यास, डॉ. हरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह तंवर, डॉ नवीन शर्मा, वीरेंदर चौधरी, डॉ उज्जवल कल्ला, डॉ सुभाष सोनगरा, डॉ ऋचा यादव, राखी पारीक, देवेन्द्र गहलोत, राकेश पूनिया, अब्दुल जब्बर, विशाल गौड़ आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page