Share

बीकानेर। कश्मीर में बुरहान वानी एनकाउंटर, उरी हमला और फिर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राईक के बाद उपजी तनावपूर्ण स्थिती का नतीजा यह हो रहा है कि अब कश्मीर से सप्लाई होने वाले सेब पर भी कश्मिर के वाशिंदों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला मण्डी में।मंडी में कश्मीर से आए सेब पर आपत्तिजनक संदेश लिखा होने से लोगो में रोष फेल गया। हालांकि लोगों ने इसे पाक की शह पर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की नफरत फैलाने की करतूत माना है लेकिन कश्मीर में बसे भारतियों को ऐसा न करने की अपील की है।

696

खाजूवाला कस्बे के निवासी हनीफ नागौरी ने बताया कि कस्बे के सब्जी व्यापारी कृष्ण बावरी ने विक्रय के लिए सेब की पेटियां खरीदी। उसने सैम्पल चेक करने की मंशा से जब एक पेटी को खोला तो उसमें से एक सेब पर भारतीयों के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए थे। सेब की पेटी पर भी कश्मीर लिखा हुआ था। पेटी की पैकिंग के अंदर श्रीनगर से प्रकाशित वह अखबार था जिसे कश्मीर में बैन कर दिया गया है। यह सेब कश्मीर से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सब्जी मंडी में आए। हालांकि आपत्तिजनक संदेश की खबर फैलने के बाद कश्मीरी सेब के खरीददार भी चौकन्ने हो गए। उन्होंने पेटियों को खोलकर चैक करने के बाद इन सेब को अलग कर दिया और फिर बोली लगाई।

promotion-banner-medai-04

About The Author

Share

You cannot copy content of this page