बीकानेर । सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए बीकानेर रेंज पुलिस की ओर से बुधवार को अभिनव पहल के तहत कलेक्टे्रट परिसर में ’हैलमेट पहनो यमराज भगाओ’ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बिपिन कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में आमजन की प्रभावी भूमिका होती है। इसके लिए सभी लोगों को नियमों का पालन करते हुए यातायात पुलिस को सहयोग देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि बीकानेर पुलिस द्वारा समाजिक सरोकार के तहत इस नाटक का मंचन किया गया। पीटीएस में रिफेसर कोर्स करने आई 4 जिलों की महिलाओं ने नाटक में भाग लिया। प्रभावी मंचन से दिया गया संदेश-नाटक में पात्र अरूण के माध्यम से सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई तथा रक्तदान का संदेश भी दिया गया। यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। बाईक रेसिंग के खतरों से सावधान किया गया। हैलमेट व सीट बेल्ट लगाने, वाहन के पूर्ण कागजात साथ रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, नियमित रूप से आंखों की जांच करवाने का नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। नाटक के निर्देशक कमान्डेट पीटीएस, नाजिम अली खान, सहायक निर्देशक पुलिस निरीक्षक कमला पूनिया तथा पटकथा लेखक सुनील पुरोहित व कमला पूनिया थे व सहयोग संचित निरीक्षक दीपचंद, कम्पनी कमान्डर, पीटीएस शिखा विश्नोई, पुलिस निरीक्षक निकेत कुमार का रहा। आनंद रतनू ने कविता प्रस्तुत की।
फोटो राजेश छंगाणी
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूरू राहुल बारठ, श्रीगंगानगर एसपी राहुल कोटोकी, हनुमानगढ़ एसपी भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, सीओ सदर राजेन्द्र सिंह, सीओ सिटी किरण गोदारा व यातायात उपाधीक्षक प्रताप सिंह डूडी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इन्होंने लिया भाग- नुक्कड़ नाटक में प्रसादी लाल, सुमन रणवा, प्रकाश कौर, कान्ता, अनिता, सुलोचना, संजु, दलजिन्दर सिंह कौर, रेणू सरोज, संतोष, अनुराधा, सुमित्रा, शोभा, सुलोचना, साबर बाई, सुनीता, प्रेमदान आदि ने भाग लिया।