hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com आज भी घोर कलयुग के समय में ईमानदारी का जमीर लोगों में आज भी जिंदा है उपखंड के भाकरां के राजेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह भेरी ने वीवो वी25 कंपनी का रु 35000 का मोबाइल फोन उसकी असली मालिक लक्ष्मी देवी लक्ष्मी नगर निवारू रोड जयपुर का सीकर रोड बाईपास सर्विस रोड परअचानक किसी कार्य के दौरान सड़क पर गिर गया था।

 

 

 

गांव भाकरां के हॉल जयपुर प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करने वाले राजेश कुमार भेरी को मिला रु35000 की कीमत को एक तुच्छ मानते हुए अपना जमीर जिंदा रखते हुए तथा मोबाइल के उसके असली मालिकाना की समस्या पीड़ा को समझते हुए तुरंत उसके पते पर लक्ष्मी देवी को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया लक्ष्मी देवी जयपुर अपने महंगे मोबाइल फोन को पाकर के खुशी से गदगद हो गई।

 

 

राजेश कुमार भेरी को आशीर्वाद दिया तथा कहा कि आज इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में राजधानी जयपुर जैसे नगर में एक ग्रामीण समाज का भले मां बाप का लड़का है जिसने दूसरे की समस्या पीड़ा को अपनी खुद की पीड़ा समझते हुए अपनी ईमानदारी का महान परिचय दिया है धन्य है वह मां बाप जिन्होंने ऐसी संतान को जन्म दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page