चूरू.कलेक्टेªट में अपनी मांगों लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने जाते ग्रामीणजन

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com  भालेरी गांव मे अम्बेडकर भवन की पट्टे सुदा भूमि का कब्जा दिलवाने के लिए भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के साथ भालेरी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में उल्लेख किया गया की भालेरी गांव में पट्टे सुदा अम्बेडकर भवन बना है।

 

 

जिसकी खाली पड़ी जमीन पर अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा आपस मे चंदा कर तारबंदी की गई थी जिसको गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सात दिन पहले रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया।अगर जिला प्रशासन तीन दिन में उक्त खाली पड़ी पट्टे सुदा जमीन पर अनुसूचित जाति के लोगों को कब्जा नहीं दिलवाता है।

 

 

तो बडा आंदोलन किया जायेगा।ज्ञापन देने वालों में भाजपा के जिला महामंत्री नरेन्द्र कंवल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत मेघवाल, बनवारीलाल मंडार,मांगीलाल, जयपाल, नरेन्द्र सिंह भालेरी, भीवाराम,रणजीत, भवानीसिंह, चुनाराम, सुगनाराम, सन्तकुमार, सरदाराराम,सांवरमल नायक, गोपीचंद, रोहित, सुरेश, गोरखाराम, किशनलाल, खिवांराम,भंवरलाल, नेमीचंद, भगवानाराम, गंगाराम नायक सहित सैकड़ों ग्रामीण मोजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page