Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com  कोटा, मध्यप्रदेश व हाड़ौती अंचल में पिछले चार दिन से बेमौसम बारिश हो रही है। शुक्रवार रात व शनिवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा।

 

 

कोटा में शनिवार को दिनभर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुददीन अंसारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से चम्बल के सबसे बड़े बांध गांधी सागर के पांच स्लूज, राणा प्रताप सागर बांध के तीन, जवाहर सागर बांध के छह व कोटा बैराज के गेट 9 गेट खोलकर 1 लाख 7 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

 

 

कोटा जिला प्रशासन अलर्ट रहा। कोटा जिले के कई गांवों में भी बारिश का दौर जारी रहा। खातौली में पार्वती नदी पुल में पानी की आवक बढ़ने से मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। कुन्दनपुर क्षेत्र में रोलाना व कुंदनपुर की उजाड़ नदी की पुलिया पर पांच फीट पानी रहा। परवन व कालीसिंध नदी में भी पानी की आवक रही। लगातार हो रही तेज बारिश से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। पकी फसलों को नुकसान पहुंचा। इटावा क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। सड़क दरिया बन गई। मंडियों में लाखों बोरी माल भीग गया है। उधर मौसम विभाग ने रविवार को पूरे राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

 

 

बूंदी जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों को रुला दिया है। बूंदी शहर में सुबह से ही रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है। यहां सुबह नवल सागर के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। वहीं हिण्डोली क्षेत्र में बारिश होने से गुढ़ा बांध बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। कापरेन, नोताड़ा, जजावर, तालेड़ा, बड़ानयागांव, करवर, सुमेरगंजमंडी, जजावर, केशवरायपाटन, नैनवां में भी रुक-रुक कर बारिश हुई। ऐसे में खेतों में कट कट पड़ी फसले भीग गई। सुबह आठ बजे तक नैनवां में 56, तालेड़ा में 1, इन्द्रगढ़ में 33, हिण्डोली में 50, के.पाटन में 24, बूंदी में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई। शाम पांच बजे तक इन्द्रगढ़ 2 , बूंदी में 4, के.पाटन में 2, तालेड़ा में 5, हिण्डोली में 5, नैनवां में 16 एमसम बारिश दर्ज की गई।

 

 

झालावाड़ जिलेभर में 3 दिन से बरसात का दौर जारी है। कई जगहों पर मक्का की फसल आड़ी पड़ गई। सोयाबीन की कटकर पड़ी फसल में दाना अंकुरित होने लगा है। इसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं छापी बांध कैचमेंट क्षेत्र में शुक्रवार शाम और शनिवार तड़के अच्छी बारिश होने के चलते दो गेट खोलकर 4230 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है।

 

 

बारां जिले में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी बस्ती में एक टीनशेड किए मकान की दीवार गिरने से महिला सुगना बाई की मौत हो गई। दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे सभी 4 लोग घायल हो गए। बारां जिले के नारेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के हनोतिया गूगलहेड़ी व सिंगी का टापरा गांव पार्वती नदी में उफान आने से टापू बन गए है। एक प्रसूता महिला को तथा छात्रा को बीएसटीसी की परीक्षा के लिए बैठाकर ट्रैक्टर की ट्यूब पर नदी पार करवाई। शाहाबाद में 24 घंटों में 79 मिमि बारिश दर्ज की गई। हरनावदाशाहजी, भंवरगढ़, जलवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश से फसलें जलमग्न हो गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page