Share

नई दिल्ली hellobikaner.in  कश्मीर पंडितों पर आधारित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के साथ फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर वॉर मंगलवार को भी जारी रहा। विवेक ने डॉ अब्दुल्ला और सुश्री महबूबा पर आतंकवादियों का हमदर्द होने का भी दो टूक आरोप लगाया है।


विवेक ने अपने ट्वीट में दक्षिण अफ्रीकी गांधीवादी नेता नेल्सन मंडेला के कथन का उद्धृत करते हुए कहा, “आगे बढ़ने के लिए इनकार करना रास्ता नहीं है, बल्कि अपराध को स्वीकार करना है, इसे कभी न दोहराने के लिए स्वयं की प्रतिबद्धता जताएं और खुद पर नजर रखें-नेशनल मंडेला, ध्यानार्थ : फारूख अब्दुल्ला , महबूबा मुफ्ती और अन्य आतंकवादी समर्थक।”


फिल्म निर्देशक की यह टिप्पणी हाल में डॉ अब्दुल्ला और मुफ्ती द्वारा उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना की प्रतिक्रिया में सामने आयी है।


मुफ्ती ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा था कि कश्मीर घाटी में अशांति के चरमता के दौरान अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडितों पर हमला नहीं किया गया था। उन्होंने जम्मू कश्मीर में नफरत का माहौल बनाने के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “ हमने कश्मीरी पंडितों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाया। वर्ष 2010 और 2016 में अशांति की चरमता के दौरान कोई हत्या नहीं हुई। ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने भी इसे फिर से हवा दी है।”


उन्होंने आगे कहा, “ वे (केंद्र) वास्तविक विषयों से ध्यान हटाने के लिए हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पैदा कर रहे हैं और अब ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पड़े हैं। आखिर वे हमारी मस्जिदें हैं। हम जहां भी पूजा करते हैं वहां हमारा खुदा है। हमें उन सभी मस्जिदों की सूची दें जिन पर आप नजर गड़ाये हुए हैं।”


डॉ अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा , “हमने जम्मू कश्मीर में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के मुद्दे को उठाने के लिए रविवार को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। बैठक में मैंने उनसे कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश में नफरत फैला रही है। क्या यह संभव है कि एक मुसलमान ने एक हिंदू को मार डाला, उसका खून चावल में डाल दिया और उसकी पत्नी को खाने के लिए कहा? ऐसी फिल्में बंद हो तथा नफरत फैलाने वाली मीडिया को बंद किया जाना चाहिए।” उन्होंने फिल्म को निराधार बताते हुए सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।


डॉ अब्दुल्ला के ट्वीट में जवाब में विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा , “ वाह डिस्को सीएम वाह। जब आपकी पार्टी के मुख्यालय में आतंकियों को पनाह दी गई थी, तब आप बॉलीवुड की हीरोइनों को सैर पर ले जा रहे थे। कोई आश्चर्य नहीं, आप डिस्को में भूल गए कि घाटी में आतंकवाद और हिंदू नफरत के निर्माता आपके पिता और आप ही थे।”


विवेक ने डॉ अब्दुल्ला और मुफ्ती पर हमला बोलते हिंदी में ट्वीट किया, “ हर घर से एक ही आवाज गूंजेगी , न्याय..न्याय… , हर बच्चा कहेगा न्याय का अधिकार।” 

(एजेंसी)

About The Author

Share

You cannot copy content of this page