Rajsthan News

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com राजस्थान के अजमेर में चांद दिखाई देने पर नौ या दस अक्टूबर को मुस्लिम समाज परंपरागत तरीके से बारावफात मनाएगा।

 


अजमेर में दरगाह शरीफ मे अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती की सदारत मे गुरुवार देर शाम आयोजित बैठक मे सूफी इंटरनेशनल सोसायटी ने बारावफात के जुलूस को निकालने का फैसला किया।

 

 

हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन यानी बारावफात को जुलूस दरगाह के नजदीक अंदरकोट से ढाई दिन का झोपड़ा, दरगाह निजामगेट, दरगाह बाजार, धानमंडी, दिल्ली गेट, गंज, महावीर सर्किल होता हुआ सुभाष उद्यान ऋषि घाटी बाईपास जाएगा जिसमें पैगम्बर साहब की शिक्षाओं से जुड़ी झांकी होगी। जुलूस समापन के समय सलातो सलाम पेश कर मुल्क में अमन चैन, खुशहाली की दुआ की जाएगी।

 


सूफी इंटरनेशनल के अध्यक्ष सरवर सिद्दीकी ने बताया कि जुलूस के आयोजन और व्यवस्था को लेकर एक शिष्टमंडल जिला कलेक्टर से मुलाकात करेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page