Breaking News… नयाशहर पुलिस ने अभी-अभी जुए के एक और ठिकाने पर की कार्रवाई

0







बीकानेर hellobikaner.com शहर में चल रहे जुए के कारोबार पर अब पुलिस सख्त होती नज़र आ रही है। कल नयाशहर पुलिस ने 10 जुआरियों को लगभग 54 हजार रूपये के साथ पकड़ा था।

 

अभी मिल रही जानकारी के अनुसार आज दोपहर में नयाशहर थाना पुलिस ने बीकानेर के जस्‍सूसर गेट रोड पर पेट्रोल पंप क्षेत्र में कैसीनो पर दबिश दी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। नयाशहर पुलिस थाने से नरेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार इस कैसीनो में 8 जुआ खेलने की मशीने जब्त की है वही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

Bikaner News : नयाशहर पुलिस ने 10 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा, 54 हजार से अधिक राशि की बरामद