hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क ,बीकानेर, hellobikaner.com वार्ड नंबर 1 के पार्षद प्रतिनिधि मनीराम कुकणा ने इस कड़ाके की सर्दी एवं शीतलहर के चलते अपने वार्ड मे रहने वाले गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग, बेसहारा बुजूर्ग व अन्य जरूरतमन्द लोगो को ठण्ड से बचने के लिए पार्षद सेवा केन्द्र पर 300 रजाईयो का वितरण किया गया ।

 

 

पार्षद प्रतिनिधि मनीराम कुकणा का कहना है कि आम आदमी की भांति इन गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग व जरूरतमंद लोगों को भी ठण्ड लगती है इसलिए उनके वार्ड में ऐसे गरीबों व जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे ताकि वार्ड का प्रत्येक गरीब व्यक्ति इस भयंकर कड़ाके की ठण्ड व शीतलहर से बच सके ।

 

रजाई वितरण कार्यक्रम में केसाराम कुकणा, बाबूलाल गेदर, मनीराम आचार्य, हेतराम चैधरी, भंवर लाल बिश्नोई, भागीरथ भादू, पूर्व पार्षद हसन अली गौरी,  हरिकिशन कस्वां, हनुमान कस्वां, मालाराम चैधरी, बाबूलाल कुम्हार, शिव कुमार चैधरी, सुंदर लाल सोनी, बाबू खां, संजय माली, ताराचंद सोनी, बच्छराज सोनी, भागीरथ सोनी, हनुमान चैधरी,  पूनम सारण, गिरधर कुकणा, मदनलाल कूकणा,  राजूराम गोदारा, केसरा राम सियाग, लालचंद कक्कड़, हनुमान चैधरी, महादेव चैधरी, श्रीराम चैधरी, सहीराम गोदारा, ओमकार कूकणा, जमीदार कैलाश चैधरी एवं वार्ड के अनेक नागरिक मौजूद थे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page